Natural Rainwater Saving Bodies
Published on by Ashutosh Joshi, Founder at Water Parliament in Government
बंगाल में देश के सबसे ज़्यादा तालाब
भारत में पहली बार हुए वॉटरबॉडी सेंसस में पाया गया है कि पश्चिम बंगाल में देश के सबसे ज़्यादा जलाशय यानी तालाब और झीलें मौजूद हैं।
भारत में कुल जलाशयों की संख्या 24.24 लाख है जिनमें तालाब, टैंक और झीलें आदि शामिल हैं।
इनमें से सबसे ज़्यादा जलाशय पश्चिम बंगाल में हैं जिनकी संख्या 7.47 लाख है. वहीं, सबसे कम जलाशय उत्तर पूर्वी राज्य सिक्किम में हैं जिनकी संख्या 134 है।
ये भी सामने आया है कि भारत के शहरी क्षेत्रों में कुल जलाशयों के 2.9 फ़ीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 97.1 फ़ीसदी जलाशय हैं।