Water Parliament
मैं भी राजस्थान के शेखावाटी अंचल से हूँ, मेरे अपने गाँव लक्ष्मणगढ़ में दो बड़े जोहड़ हैं, जिसमें से एक चूँकि परम्परागत मूर्ति विसर्जन के कारण प्रासंगिक है, दूसरा, कोई आये क्यों.... बेबसी की मजार की भाँति, केवल उपेक्षित। आने वाली पीढ़ियाँ लगता है कि केवल इनको पढ़ ही पाएगी, क्योंकि तब तक ये खण्डहर से मिट्टी में तब्दील हो चुके होंगे।
#ashutoshjoshi #mediafoundation #indianyouthparliament #waterparliament