Indian Youth Parliment

Published on by for Media Foundation

Indian Youth Parliment
जल संचयन की वर्तमान स्थिति को देखते हुए नसीहत भरा है, लेकिन यह नसीहत न सरकार लेना चाहती है और न ही आम आदमी। .जबकि इस समय जिले में पैदा हुए जल संकट को देखते हुए हम सबको इसे गंभीरता से लेना चाहिए। जिस तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है, लोगों के रहन-सहन का स्तर भी ऊंचा हुआ है। इसी के साथ बढ़ती जा रही है पानी का मांग। पानी का जिस तरह से अनियंत्रित दोहन और दुरुपयोग हो रहा है, उससे आने वाले समय में पानी की विकराल समस्या खड़ी होने वाली है।

Attached link

https://www.indianyouthparliament.co.in/publication.php?record=12

Media

Taxonomy